नई दिल्ली (03 जुलाई 2025): भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 जुलाई 2025 से केशवन रामचंद्रन को कार्यकारी निदेशक (ईडी) पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब आरबीआई बैंकिंग और गैर-बैंकिंग क्षेत्रों में विवेकपूर्ण विनियमन, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। रामचंद्रन को विनियमन विभाग के प्रूडेंशियल विनियमन प्रभाग का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उनके पास केंद्रीय बैंकिंग का 30 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है, जो इस नई भूमिका में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
इससे पहले केशवन रामचंद्रन आरबीआई के जोखिम निगरानी विभाग में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने मुद्रा प्रबंधन, बैंकिंग और एनबीएफसी के पर्यवेक्षण, प्रशिक्षण एवं प्रशासन जैसे विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह आरबीआई स्टाफ कॉलेज के प्रिंसिपल भी रह चुके हैं, जहाँ उन्होंने केंद्रीय बैंकिंग प्रशिक्षण की रणनीतियाँ तैयार कीं। इसके अलावा, उन्होंने केनरा बैंक के निदेशक मंडल में पांच वर्षों तक आरबीआई के नामित सदस्य के रूप में कार्य किया है और दो वर्षों तक आईसीएआई (भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान) के लेखापरीक्षा एवं आश्वासन मानक बोर्ड में भी योगदान दिया है।
केशवन रामचंद्रन की नियुक्ति आरबीआई के नियामकीय और पर्यवेक्षी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। वैश्विक स्तर पर बढ़ती वित्तीय अनिश्चितताओं के बीच उनका अनुभव जोखिम प्रबंधन और नियामकीय अनुपालन को सुदृढ़ रूप से संचालित करने में सहायक सिद्ध होगा। यह नियुक्ति इस बात का संकेत भी देती है कि आरबीआई आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अनुभवी नेतृत्व को प्राथमिकता दे रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।