रेखा गुप्ता का आवास क्यों बना सियासत का अखाड़ा?
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (02 जुलाई 2025): दिल्ली की राजनीति में उस वक्त एक नया बवंडर उठ खड़ा हुआ जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के रेनोवेशन को लेकर विपक्ष ने तीखा हमला बोल दिया।
राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर-1, जो मुख्यमंत्री आवास के रूप में चिन्हित किया गया है, उसमें ₹60 लाख से अधिक की लागत से रिनोवेशन का कार्य शुरू किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेनोवेशन में महंगे एसी, झूमर, टीवी और डेकोरेटिव लाइट्स लगाए जा रहे हैं – जिसे आम आदमी पार्टी ने ‘मायामहल’ की संज्ञा दी है।
AAP ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली की जनता बिजली कटौती, पानी की किल्लत, महंगाई, बेरोजगारी और स्कूलों की बढ़ती फीस से त्रस्त है, तब मुख्यमंत्री जनता के टैक्स के पैसे से आलीशान जीवन की तैयारी कर रही हैं। पार्टी ने कहा कि यह जनता की पीठ पर “शाही ठाठ का बोझ” है।
कांग्रेस ने भी मोर्चा संभालते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक ओर गरीबों के टूटते आशियाने दिखाए गए हैं और दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास में हो रही भव्य सजावट। कांग्रेस ने लिखा, “सत्ता बदलते ही भाजपा के सुर और साजो-सामान दोनों बदल गए हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।