नए साल से पहले किसानों को बड़ी राहत: गौतमबुद्ध नगर में मुआवजा दर में बढ़ोतरी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों के लिए नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने मुआवजा दर में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की है, जिसके तहत अब किसानों को 4,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। लखनऊ में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई, जिसमें यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और कई वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है और जेवर एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पहले चरण में किसानों को 2,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया गया था। इसके बाद दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा दर बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की गई। अब तीसरे और अंतिम चरण में मुआवजा दर को और बढ़ाकर 4,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुआवजा वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया जाए, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला कदम बताया है। किसानों का कहना है कि इससे उन्हें न केवल वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि उनकी भूमि का उचित मूल्यांकन भी सुनिश्चित होगा।

इस फैसले से न केवल किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि जेवर एयरपोर्ट परियोजना और उससे संबंधित विकास कार्यों में भी तेजी आने की उम्मीद है। योगी सरकार का यह कदम किसानों और विकास परियोजनाओं के बीच संतुलन बनाने का एक आदर्श उदाहरण बन सकता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।