Greater Noida में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने की तैयारी | Greater Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (02 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में उच्च शिक्षा और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (Western Sydney University) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) परिसर के टावर टू में अपना कैंपस खोलने की तैयारी में है। बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दौरा किया और टावर टू में विश्वविद्यालय कैंपस खोलने के लिए उपलब्ध जगह का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल ने चार फ्लोर किराए पर लेने की इच्छा जताई है।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (NG Ravi Kumar) और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के साथ बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने कैंपस खोलने का प्रस्ताव रखा, जिसे अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से लिया। प्रतिनिधिमंडल को टावर टू की जगह काफी पसंद आई और जल्द ही दोनों पक्षों के बीच अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

इस प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई मंत्री व परामर्शदाता (शिक्षा व अनुसंधान) जॉर्ज थिवोस, प्रथम सचिव नैथनियल वेब, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के डिप्टी वाइस चांसलर और सीओओ बिल पैरासिरिस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरिओन जॉन्स, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम गुप्ता, और लीड रिसर्चर कोपल चौबे शामिल रहे।

प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित बैठक में ओएसडी एनके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रा, रतिक और सौरभ भारद्वाज, और उद्यमी मित्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर टावर टू का निरीक्षण किया और फिर सीईओ एनजी रवि कुमार से मिलकर विस्तृत जानकारी साझा की।

सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट के अवसरों को देखते हुए यह साझेदारी क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।

प्रतिनिधिमंडल ने भी ग्रेटर नोएडा की आधुनिक अधोसंरचना और शैक्षणिक संभावनाओं की सराहना की और जल्द निर्णय लेने की बात कही। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमंडल को पर्यावरण प्रतीक स्वरूप पौधे भी भेंट किए। यदि यह योजना सफल होती है, तो ग्रेटर नोएडा के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और रिसर्च के अवसर यहीं मिल सकेंगे, जिससे क्षेत्र की शैक्षणिक साख और अधिक मजबूत होगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।