Greater Noida: औद्योगिक क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रह शुरू, IBA ने सराहा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 औद्योगिक सेक्टर में लंबे समय से लंबित डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन सेवा (Door-To-Door Garbage Collection Service) को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन सेवा शुरू होने पर इंडस्ट्रियल बिजनेस संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का धन्यवाद कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD नवीन कुमार सिंह और सीनियर मैनेजर स्वास्थ्य चेतराम का भी सम्मान किया एवं आभार व्यक्त किया।
IBA के अध्यक्ष अमित उपाध्याय (President Amit Upadhyay) ने बताया कि 27 जून को जिला प्रशासन द्वारा गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) की अध्यक्षता मे ईकोटेक 3 औद्योगिक सेक्टर में उद्यमियों की सभी समस्याओं पर बैठक हुई थी। उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जा रहा है, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुत समय से लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान भी हुआ जैसे कि ESIC अस्पताल की स्थापना एवं ईकोटिक 3 के उद्यमियों पानी के बिलों का निस्तारण इत्यादि बहुत सारी लंबित समस्याएं निस्तारित हुई है।
इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि हम ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार(CEO NG Ravi Kumar) के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होने हमारी मांग पर ध्यान देते हुए इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area)इकोटेक-3 में डोर टू डोर कार्बेज कलेक्शन (Carbage Collection) की सुविधा शुरू कराने का निर्णय लिया है। यह सुविधा हमारे उद्योगों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी और हमें अपने गार्बेज को व्यवस्थित तरीके से निपटाने में मदद करेगी। हम अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के प्रयासों की भी सराहना करते हैं जिन्होंने इस सुविधा को शुरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें उम्मीद है कि यह सुविधा हमारे उद्योगों के लिए एक बड़ा लाभ होगी और हमें अपने व्यवसाय को और अधिक कुशलता से चलाने में मदद करेगी।
एक बार फिर, IBA टीम एवं सभी उद्यमी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप हमारे उद्योगों के विकास के लिए इसी तरह के प्रयास करते रहेंगे और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी औद्योगिक क्षेत्र में या सुविधा शीघ्र ही शुरू कराई जाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।