मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर चली गोली?, दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 जुलाई 2025): राजधानी दिल्ली से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) पर फायरिंग हुई है। यह खबर तेजी से वायरल होने लगी और इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस पूरे मामले पर से पर्दा उठाते हुए फायरिंग की खबरों को खारिज कर दिया है।
दरअसल, बुधवार को मंत्री सिरसा पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन क्षेत्र में अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निरीक्षण पर पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों को किसी तरह की फायरिंग जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सिरसा के कुछ समर्थकों ने दावा किया कि उन पर गोली चलाई गई है। मामले ने तूल पकड़ लिया और फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान जमीन पर सिलाई मशीन का एक टूटा हुआ हिस्सा मिला, जिसे कुछ लोगों ने गलती से पिस्तौल की गोली (कारतूस) समझ लिया था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कोई गोली नहीं थी और ना ही कोई फायरिंग हुई है। यह महज एक अफवाह थी, जिसे किसी ने जानबूझकर या भ्रमवश फैलाया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिरसा के समर्थक क्राइम ब्रांच से जांच की मांग करते दिख रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि नहीं हुई है और मंत्री सिरसा पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा पिछले कुछ दिनों से विष्णु गार्डन और ख्याला क्षेत्र में चल रही अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह बुधवार को भी मौके पर पहुंचे थे, जहां यह गलतफहमी वाला मामला सामने आया।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्यापित जानकारी पर ही भरोसा करें।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी खुद पर फायरिंग की अफवाहों का खंडन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “There is a rumour going around about a firing targeting me.
It’s completely false.”।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।