सरबजीत सिंह बने IIA, Greater Noida चैप्टर के चेयरमैन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 जुलाई 2025): Indian Industries Association (IIA) के नए सत्र की शुरुआत के साथ ही ग्रेटर नोएडा चैप्टर को नया नेतृत्व मिल गया है। पलक टेप्स के प्रबंध निदेशक सरबजीत सिंह को IIA ग्रेटर नोएडा चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति IIA के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा की गई, जो सरबजीत सिंह की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति उनके समर्पण को प्रमाणित करती है। सरबजीत सिंह पूर्व में ग्रेटर नोएडा चैप्टर (Greater Noida Chapter) के सचिव भी रह चुके हैं और अब उन्हें 2025-2026 के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लखनऊ स्थित IIA भवन के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद और निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने MSME सेक्टर के लिए IIA के योगदान की सराहना की और संगठन को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

चेयरमैन सरबजीत सिंह क्या बोले

नवनियुक्त चेयरमैन सरबजीत सिंह (Chairman Sarabjit Singh) ने कहा कि IIA के चेयरमैन का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। 1 जुलाई 2025 से मुझे ग्रेटर नोएडा चैप्टर का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। मैं आशा करता हूँ कि पूर्व की भांति आप सभी का सहयोग बना रहेगा। आपके माध्यम से हमारी आवाज़ शासन और प्रशासन तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य है।

IIA ग्रेटर नोएडा चैप्टर के सदस्यों ने सरबजीत सिंह को चेयरमैन बनने पर बधाई दी। वहीं उनके नेतृत्व में संगठन के ग्रेटर नोएडा चैप्टर से जुड़े उद्योगों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।