Delhi Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 जुलाई 2025):
कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, युद्धस्तर पर तैयारियां
दिल्ली में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्री आशीष सूद (Home Minister Ashish Sood) की अगुवाई में उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। बिजली विभाग को कांवड़ शिविरों में 1200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का आदेश दिया गया है और DBT सिस्टम के तहत कांवड़ समितियों को सीधा फंड ट्रांसफर किया जाएगा। 11 जिलों के ADM को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि समितियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) में देरी न हो। जल, सफाई, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुराने वाहनों पर कसी दिल्ली सरकार की नकेल, AI कैमरों से फ्यूल पंपों पर निगरानी
दिल्ली सरकार ने NGT और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशों को लागू करते हुए पुराने वाहनों पर सख्ती बढ़ा दी है। 1 जुलाई से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा। सभी पेट्रोल पंपों पर AI कैमरे लगाए गए हैं जो नंबर प्लेट से वाहन की वैधता जांचते हैं। जैसे ही कोई एक्सपायर वाहन आता है, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से जानकारी दी जाती है और पुलिस व MCD की टीम ऐसे वाहनों को मौके पर जब्त कर रही है।
व्यापारी कल्याण बोर्ड से व्यापारियों को मिली नई ऊर्जा, पीएम ‘समृद्ध व्यापारी’ विजन को मिलेगा बल
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने ‘ व्यापारी कल्याण बोर्ड’ के गठन की घोषणा की है जिसे व्यापारियों के लिए सामाजिक और आर्थिक सहारा माना जा रहा है। चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह बोर्ड व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, स्वास्थ्य बीमा और वित्तीय सहायता जैसे अहम मुद्दों पर काम करेगा। यह कदम दिल्ली के लाखों व्यापारियों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान लाने वाला साबित हो सकता है।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर AAP का हमला, शिक्षा माफिया से गठजोड़ का आरोप
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि निजी स्कूलों को मिड सेशन में फीस बढ़ाने की खुली छूट दी जा रही है। पेरेंट्स से मिलने से इनकार करने पर उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता को निशाने पर लिया। AAP का दावा है कि यह शिक्षा माफिया और सरकार के बीच का गठजोड़ है, जो मध्यवर्गीय परिवारों की जेब पर सीधा हमला कर रहा है।
ACB का तगड़ा एक्शन: सिंचाई विभाग में 4.6 करोड़ का घोटाला, इंजीनियर व ठेकेदार गिरफ्तार
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। सीरसपुर गांव की फर्जी जल निकासी और सड़क परियोजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान दिखाया गया था, जबकि जमीनी स्तर पर काम हुआ ही नहीं। इस मामले में एक सस्पेंड कार्यकारी अभियंता और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पाया गया कि गलत दस्तावेजों के आधार पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
सीलमपुर में लगी भीषण आग, टेलर शोरूम समेत 4 मंजिला इमारत राख, राहत की बात- कोई जनहानि नहीं
दिल्ली के सीलमपुर इलाके की कोर्ट मार्केट में सुबह 2:34 बजे एक 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले माडर्न टेलर्स के जींस शोरूम में लगी और फिर ऊपरी फ्लोर तक फैल गई। दमकल विभाग को संकरी गलियों के चलते पहुंचने में खासी परेशानी हुई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना गया है।
DMRC की यात्रियों से अपील – मेट्रो में ‘रील’ नहीं, नियमों का पालन करें
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया पर एक स्पष्ट संदेश जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे मेट्रो में रील्स बनाकर न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि दूसरों की यात्रा में बाधा भी डालते हैं। DMRC ने कहा कि मेट्रो सार्वजनिक संपत्ति है और वहां सुरक्षा और अनुशासन सर्वोपरि है। नियम तोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
JNU का बड़ा फैसला: विदेशी छात्रों की फीस में भारी कटौती, ‘Study in India’ को मिलेगा बूस्ट
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अफ्रीकी, लैटिन अमेरिकी, सार्क और पश्चिम एशियाई देशों के छात्रों के लिए ट्यूशन फीस में 70% से लेकर 80% तक की कटौती की है। यह कदम वैश्विक शिक्षा में भारत की भूमिका को बढ़ाने और JNU में विदेशी नामांकन को पुनर्जीवित करने के लिए उठाया गया है। गिरती संख्या और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह बदलाव रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।
डॉक्टर्स डे पर सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान: दिल्ली को मिलेगा नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के चिकित्सा क्षेत्र में बदलाव की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर, ICU, और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की भारी जरूरत है जिसे उनकी सरकार प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी नीति तैयार करने की बात कही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार घोषणाओं से आगे जाकर ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाएगी।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।