दनकौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (2 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास सोमवार शाम एक दुखद हादसा (Accident) हो गया, जहां रेलवे ट्रैक (Railway Track) पार करते समय एक अज्ञात व्यक्ति की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmartem) के लिए भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार शाम उस समय हुआ जब एक करीब 38 वर्षीय पुरुष रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान दिल्ली की दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन की गति इतनी अधिक थी कि व्यक्ति को संभलने का अवसर नहीं मिला।

जीआरपी (Government Railway Police) दनकौर के अनुसार, मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस उसकी पहचान करने के लिए आस-पास के थानों और गुमशुदगी के मामलों की जानकारी खंगाल रही है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी पहचान के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन पर एक पैदल ओवरब्रिज (Overbridge) मौजूद होने के बावजूद लोग शॉर्टकट (Shortcut) के चक्कर में सीधे रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घटती हैं। पुलिस और रेलवे प्रशासन द्वारा कई बार जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाए गए हैं, लेकिन लोग खतरे को नजरअंदाज़ करते हुए ट्रैक पार करते हैं।

फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति अपने लापता परिजन को पहचानने के लिए इस घटना से संबंधित जानकारी देना चाहता है, तो वह दनकौर थाना या नजदीकी रेलवे पुलिस चौकी से संपर्क कर सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।