चार्टर्ड अकाउंटेंट्स: भारत की अर्थव्यवस्था के सच्चे नायक- सीएम रेखा गुप्ता
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (02 जुलाई 2025): राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस (National Chartered Accountants Day) के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) को सराहना भरा संदेश देते हुए उन्हें भारत की आर्थिक रीढ़ बताया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सीए केवल वित्तीय विशेषज्ञ नहीं होते, बल्कि वे विश्वास, विकास और जवाबदेही के निर्माता होते हैं, जो देश की वित्तीय अखंडता को मज़बूती से थामे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उन सीए की सराहना की जो छोटे व्यवसायों को सशक्त बना रहे हैं, युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं और पारदर्शी आर्थिक प्रणाली की नींव को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीए की मेहनत भारत की अर्थव्यवस्था को सहारा देती है और हर स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करती है।
रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर यह भी कहा कि दिल्ली सरकार एक मजबूत और समावेशी आर्थिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार एमएसएमई (MSME) सेक्टर के लिए अनुपालन प्रक्रियाओं को सरल बनाने और वित्तीय साक्षरता को प्रोत्साहित करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
सीएम ने कहा, “हम अपने सीए समुदाय के साथ मिलकर एक ऐसी न्यायसंगत पूंजी व्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं जो न केवल आंकड़ों और बैलेंस शीट्स तक सीमित हो, बल्कि एक समृद्ध भारत के निर्माण में भी सक्रिय भागीदार बने। आइए इस दिन उनके बहुमूल्य योगदान का जश्न मनाएं।”
इस संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका को केवल आर्थिक सीमाओं तक न रखकर राष्ट्र निर्माण के महत्त्वपूर्ण स्तंभ के रूप में स्वीकार किया।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।