नववर्ष पर हरियाली की सौगात: रोटरी क्लब ने किया वृक्षारोपण, IAS शैलेन्द्र भाटिया रहे मुख्य अतिथि

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (1 जुलाई 2025): रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा आज रोटरी नववर्ष के प्रथम दिवस को पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) को समर्पित करते हुए एक वृक्षारोपण (Tree Plantation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सफीपुर मोक्षधाम परिसर में प्रातःकाल संपन्न हुआ, जहाँ विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे रोपित किए गए।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र भाटिया (IAS), नोडल अधिकारी, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) परियोजना, की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। उन्होंने स्वयं पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और वृक्षों की महत्ता समझने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान आम, अमरूद, नीम, जामुन इत्यादि प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यह पहल न केवल हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात भी देने का एक प्रयास है।

रोटरी क्लब का नया कार्यकाल प्रतिवर्ष 1 जुलाई से आरंभ होता है, और इसी शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए यह वृक्षारोपण आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष शुभम् सिंघल की अगुवाई में बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों ने भाग लिया और सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, कपिल गर्ग, मनु जिंदल, मोहित बंसल, नितिन तायल, सुधीर मावी, विशाल तायल, दीपांशु गर्ग, अशोक सेमवाल, राकेश शर्मा, विकास जिंदल, अभिषेक गोयल, शुभम गोयल, उदित गोयल, सचिन शर्मा समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ,“वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि यह भविष्य के लिए हमारी जिम्मेदारी है। हमें अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ना होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।