“जन – जन ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है”, विशेष जागरूकता अभियान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर, (01 जुलाई 2025): संचारी रोगों से जनपद वासियों को कैसे बचाया जाए? इस सवाल का जवाब आज जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर दिया, विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत के साथ।

सेक्टर-39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस महाअभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को शपथ दिलाई कि वे आमजन को बीमारियों से सतर्क करेंगे और समय रहते उपचार सुनिश्चित कराएंगे।

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए डीएम ने कहा, “हमें एकजुट होकर कार्य करना है ताकि संचारी रोगों से बचाव हो सके।” यह रैली नोएडा सिटी सेंटर होते हुए सेक्टर-41 पर संपन्न हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, अधीक्षिका डॉ. अजय राणा, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा समेत अनेक विभागों के अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशाएं तथा फॉगिंग टीमें इस आयोजन में शामिल रहीं।

अभियान के तहत एंटी-लार्वा छिड़काव, दस्त रोग से जुड़ी दवाएं (ORS और क्लोरीन गोलियां) वितरण, और घर-घर दस्तक देकर जागरूकता की रणनीति बनाई गई है। जुलाई महीने में डायरिया जैसी बीमारियों की संभावना को देखते हुए यह विशेष पहल की जा रही है।

रैली में गूंजे नारे — “जन-जन ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है!” — इस संदेश के साथ जनपद में जुलाई भर चलेगा यह जागरूकता अभियान।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।