डॉक्टर्स डे पर सीएम का बड़ा ऐलान: दिल्ली में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा नया जीवन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01 जुलाई 2025): डॉक्टर्स डे के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने चिकित्सा क्षेत्र में सुधार को लेकर एक अहम संदेश दिया। उन्होंने केंद्र सरकार के दिए विषय “Behind the Mask – Who Will Heal the Healer” को बेहद प्रासंगिक बताया और कहा कि आज डॉक्टरों की सेहत और काम की स्थिति पर ध्यान देना उतना ही जरूरी है जितना कि मरीजों की देखभाल करना। उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टरों को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षित स्टाफ और पर्याप्त संसाधन नहीं मिलेंगे, तब तक वे भी अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने माना कि दिल्ली के अस्पतालों पर वर्तमान में अत्यधिक दबाव है। उन्होंने कहा कि आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी सेवाओं की मांग वर्षों से बढ़ रही है, लेकिन इसके लिए जरूरी आधारभूत ढांचा अब तक नहीं बन पाया। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वर्षों की अनदेखी और लापरवाही का खामियाजा अब जनता और स्वास्थ्यकर्मी दोनों भुगत रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार अब इस दिशा में पूरी संजीदगी से काम कर रही है।
रेखा गुप्ता ने बताया कि उनकी सरकार मिशन मोड में स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती के लिए कार्यरत है। नर्सिंग स्टाफ की भर्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है, मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति की निगरानी की जा रही है और नए ट्रॉमा सेंटर और ICU यूनिट्स स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा को लेकर भी नीति बनाई जा रही है ताकि वे बेहतर माहौल में मरीजों की सेवा कर सकें। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि स्वास्थ्य सेवाओं का मौजूदा संकट जल्द ही दूर होगा।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली को एक मॉडल हेल्थ सिस्टम की आवश्यकता है और उनकी सरकार इसे साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि धीरे-धीरे लेकिन ठोस कदमों के साथ हर क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं। उनकी प्राथमिकता सिर्फ घोषणाएं नहीं बल्कि ज़मीन पर बदलाव लाना है। डॉक्टर्स डे को एक अवसर मानते हुए उन्होंने दिल्ली के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया और कहा कि उनका समर्पण ही इस शहर की धड़कन को ज़िंदा रखता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।