शहर को हरा-भरा बनाने की पहल: पौधरोपण अभियान | Greater Noida Authority

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (01 जुलाई 2025): एनसीआर के सबसे हरित शहरों में शामिल ग्रेटर नोएडा को और अधिक हरा-भरा बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इस साल बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें आम नागरिकों की भागीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है। शासन ने जहां 1.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, वहीं प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) ने इसे बढ़ाकर करीब दो लाख पौधों तक पहुंचा दिया है। इसमें बड़े पौधों के साथ-साथ झाड़ियों की प्रजातियों को भी शामिल किया गया है।

प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने सोमवार को उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की रणनीति तय की और इसे जनभागीदारी से सफल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ, ग्राम संगठन और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से विशेष समन्वय भी किया जा रहा है।

सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने अभियान के प्रति गंभीरता जाहिर करते हुए कहा कि पौधरोपण सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें, चाहे वह गमले में ही क्यों न हो। इससे न केवल पर्यावरण सुधरेगा बल्कि हवा भी शुद्ध होगी।

अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्राधिकरण ने उद्यान विभाग के डीजीएम संजय कुमार जैन और सहायक निदेशक बुद्ध विलास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यदि कोई संस्था या सोसाइटी ग्रीन बेल्ट को गोद लेकर उसे विकसित करना चाहती है, तो प्राधिकरण इसके लिए भी तैयार है।

बैठक के दौरान फ्लोरीकल्चर सोसाइटी और केंद्रीय विहार सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और ग्रीन बेल्ट को मेंटेन करने की इच्छा जताई। फ्लोरीकल्चर सोसायटी ने ईटा वन क्षेत्र में और केंद्रीय विहार सोसायटी ने अपनी समिति के सामने की ग्रीन बेल्ट को संवारने का प्रस्ताव दिया, जिनके लिए साइट विजिट की व्यवस्था भी कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त, आईआईपीपीटी संस्था के सचिव संजीव कुलश्रेष्ठ ने भी 10 एकड़ क्षेत्र में लगभग 25,000 पौधे लगाने और ग्रीन बेल्ट को विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। प्राधिकरण ने इस तरह की पहल को सराहा और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में ओएसडी गुंजा सिंह, महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर.के. भारती, वरिष्ठ प्रबंधक पी.पी. मिश्रा समेत उद्यान विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह पहल शहर को हरियाली की नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।