एक क्लिक में पढ़ें गौतमबुद्ध नगर की 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (30 जून 2025): गौतमबुद्ध नगर की 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

1.उत्तर प्रदेश सरकार ने CM योगी के प्रमुख सचिव राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) का CEO नियुक्त किया; जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के उद्घाटन से पूर्व बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ अधिकारी को विकास परियोजनाओं और यमुना प्राधिकरण की कमान सौंपी गई, जिससे क्षेत्रीय औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे और निवेश को नई गति मिलने की उम्मीद है।

2.नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय गिरोह से 14 क्विंटल नकली पनीर और खतरनाक रसायन बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार; सहजपुरा प्लांट में बन रहा था कैमिकलयुक्त पनीर, दिल्ली-NCR में 6 माह से हो रही थी सप्लाई, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारी से बड़ा फूड स्कैंडल उजागर।

3.पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2, ग्रेटर नोएडा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ RWA चुनाव, विशाल शर्मा अध्यक्ष, रामकृष्ण पोट्टांगी उपाध्यक्ष, विजय सिंह महासचिव और ब्रजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित; 300 से अधिक मतदाताओं की भागीदारी और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ चुनी गई नई कार्यकारिणी से सोसाइटी विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद।

4.ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलेगी बड़ी सौगात: जुलाई मध्य तक चलेंगी 8 नई इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें, बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो से परी चौक और गौड़ चौक तक होगा संचालन; सस्ती यात्रा, कम भीड़ और पर्यावरण को मिलेगा लाभ।

5.नोएडा में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: एक्सप्रेसवे पर रेस और स्टंट करने पहुंचे 18 हाई-स्पीड बाइकर्स को बॉर्डर से ही रोका गया, चेतावनी देकर किया वापस, जन सुरक्षा और नियम पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान जारी।

6.गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बनेगा 74.4 किमी लंबा रैपिड रेल कॉरिडोर, 22 स्टेशनों के साथ मेट्रो और रैपिड रेल एक ही ट्रैक पर चलेंगी; 20,000 करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना से 1.1 करोड़ लोगों को होगा सीधा लाभ, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट तक पहुंच होगी आसान।

7.फिटनेस प्रमाण पत्र न होने पर नोएडा में 25 स्कूली बसों का पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई शुरू, स्कूलों की मान्यता भी हो सकती है रद्द; बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग सख्त, 1 जुलाई से पहले जांच अनिवार्य।

8.ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर में भाजपा मंडल मंत्री पर पड़ोसी महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट का आरोप, चप्पलों और डंडों से हमला करने का वीडियो वायरल; पुलिस ने जांच शुरू की, कार्रवाई को लेकर बढ़ा दबाव।

9.ग्रेटर नोएडा में खतरनाक स्टंट का महंगा सबक: फिल्मी अंदाज़ में खिड़कियों से लटककर स्टंट कर रहे युवकों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसी नकेल, सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर दोनों कारों पर ₹1.21 लाख का जुर्माना, सीसीटीवी और डिजिटल निगरानी से होगी सख्त कार्रवाई, लाइसेंस निलंबन तक की चेतावनी।

10.ग्रेटर नोएडा में अखिल भारतीय मौर्य महासंघ की नई राष्ट्रीय टीम का गठन सर्वसम्मति से संपन्न, प्रवेश कुमार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. हरिराम मौर्य महामंत्री और आर.डी. मौर्य कोषाध्यक्ष घोषित; संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध केंद्र व ध्यान विपश्यना केंद्र निर्माण की योजना भी प्रगति पर।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।