बिजली विभाग की मनमानी पर भाकियू भानू का हल्ला बोल, समाधान नहीं तो आंदोलन तय!
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (1 जुलाई 2025): भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले सोमवार को बड़ी संख्या में किसानों ने बिजली विभाग की कार्यशैली के विरोध में ग्रेटर नोएडा के केपी-2 स्थित एनपीसीएल, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। किसानों का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने किया।
धरने के दौरान किसानों ने बिजली विभाग पर कथित भ्रष्टाचार और मनमानी रवैये का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कई अहम समस्याएं उठाईं, जिनमें बिजली चोरी के नाम पर किसानों का उत्पीड़न, नए कनेक्शन (Connection) जारी करने में अनावश्यक देरी, और बिजली बिलों में लगातार हो रही गड़बड़ियों जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। किसानों का कहना था कि विभाग की लापरवाही और भेदभावपूर्ण नीति के चलते उन्हें अनावश्यक आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रदर्शन के दौरान एनपीसीएल के अधिकारी हरेंद्र सिंह, सतीश शर्मा और नवीन कुमार ने किसानों से बातचीत की और उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों द्वारा सकारात्मक रुख दिखाए जाने के बाद किसानों ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया।
हालांकि, संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते विभाग ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने साफ तौर पर कहा, यदि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो हम एनपीसीएल के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।
धरने में यूनियन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें एनसीआर प्रमुख एवं नोएडा महानगर अध्यक्ष सतबीर मुखिया, दादरी तहसील अध्यक्ष भानु प्रकाश, अमन शर्मा, जितेंद्र कुमार, सोनू अवाना, सुनील अवाना, सुखबीर नागर, अंकित नागर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसानों ने स्पष्ट किया कि यह धरना महज़ चेतावनी है, और यदि विभाग ने स्थिति नहीं सुधारी तो यूनियन अपने हक के लिए संघर्ष और तेज करेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।