20 साल बाद फिर दौड़ेंगी DTC की बसें, 6 राज्यों के 17 शहरों से होगी जुड़ाव की शुरुआत
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30 जून 2025): दिल्ली की जीवनरेखा मानी जाने वाली डीटीसी बसें एक बार फिर दिल्ली की सरहद पार करने को तैयार हैं। बीते दो दशकों से केवल दिल्ली के भीतर सीमित रह चुकी यह सेवा अब छह राज्यों के 17 शहरों से जोड़ी जाएगी। परिवहन मंत्री पंकज सिंह की अगुवाई में डीटीसी बोर्ड की हालिया बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब दिल्ली से बाहर इलेक्ट्रिक बसों के जरिये अंतरराज्यीय सेवा शुरू की जाएगी, जिससे न सिर्फ यात्रियों को आरामदायक और सीधी यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि दिल्ली सरकार के लिए राजस्व बढ़ाने का एक नया रास्ता भी खुलेगा।
वर्ष 2004 से पहले डीटीसी के बेड़े में डीजल बसें थीं, जो देश के विभिन्न राज्यों में भी संचालित होती थीं। मगर सीएनजी बसों के आगमन के बाद यह सेवा बंद कर दी गई, क्योंकि इनकी रेंज और इंफ्रास्ट्रक्चर केवल दिल्ली तक ही सीमित था। लेकिन अब नई पीढ़ी की इलेक्ट्रिक बसें, जो लंबी दूरी तय करने में सक्षम हैं, उन्हें अंतरराज्यीय मार्गों पर चलाने की योजना बनाई गई है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ यात्रियों को भी सीधी और सुरक्षित सेवा मिलेगी।
डीटीसी की ये नई अंतरराज्यीय बसें उत्तराखंड के ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ और मुरादाबाद, राजस्थान के जयपुर, बीकानेर और अलवर, पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर और पटियाला, हरियाणा के पानीपत और जम्मू-कश्मीर के जम्मू तक चलाई जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी मार्गों पर केवल इलेक्ट्रिक बसें ही चलाई जाएंगी ताकि दिल्ली सरकार के ग्रीन मोबिलिटी मिशन को भी बल मिल सके।
फिलहाल डीटीसी ने अन्य राज्यों के साथ समन्वय और परमिट संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीटीसी बोर्ड के मुताबिक, इन सेवाओं के लिए नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। इसका उद्देश्य जहां एक ओर दिल्ली को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ना है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को किफायती और प्रदूषण रहित यात्रा अनुभव देना भी प्राथमिकता है। माना जा रहा है कि यह कदम पर्यावरणीय दृष्टिकोण, तकनीकी उन्नयन और यात्री सुविधा—तीनों ही मोर्चों पर अहम साबित होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।