दिल्ली में ELV वाहनों पर एक्शन: प्रदूषण रोकने को लेकर सरकार का सख्त कदम
नई दिल्ली (30 जून 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिशों को देखते हुए अब एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स (ELVs) यानी तय अवधि पार कर चुके वाहनों पर सख्ती जरूरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ऐसे वाहनों को अब पेट्रोल न देने की व्यवस्था पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाए।”
रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया गया है ताकि यह देखा जा सके कि कहीं ELV वाहनों को ईंधन तो नहीं दिया जा रहा। दिल्ली सरकार इस सुझाव की व्यवहारिकता का अध्ययन कर रही है और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर इसका खाका तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार का लक्ष्य यह है कि पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य दोनों को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावी और पारदर्शी तंत्र विकसित किया जाए, जिससे दिल्ली की हवा को सांस लेने लायक बनाया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।