कुष्ठ रोगियों को उपेक्षा नहीं, हौसला दीजिए: अंतस सेवा फाउंडेशन का विशेष अभियान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गाजियाबाद (30 जून 2025): गाजियाबाद स्थित नवजीवन कुष्ठ आश्रम में अंतस सेवा फाउंडेशन द्वारा पथगामिनी संस्था के सहयोग से एक विशेष काव्य गोष्ठी एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आश्रम में निवास कर रहे कुष्ठ रोगियों के मनोबल को सशक्त करना, उन्हें आशावादी दृष्टिकोण प्रदान करना और आवश्यक सामग्री का वितरण करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन अंतस सेवा फाउंडेशन की सचिव स्मिता श्रीवास्तव के विचारों से हुआ। उन्होंने कहा, “शब्दों की सार्थकता तभी है जब वे समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में कोई अर्थ जोड़ सकें। कुष्ठ रोगी आज भी सामाजिक उपेक्षा के शिकार हैं। ऐसे में उनके आत्मसम्मान और गरिमा की पुनर्स्थापना हमारा नैतिक कर्तव्य है।”

इस अवसर पर पथगामिनी की प्रमुख मंजुला श्रीवास्तव ने भी अपनी उपस्थिति से इस सामाजिक अभियान को सहयोग प्रदान किया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राम अवतार बैरवा ने की, जबकि मंच संचालन दीपक नील पद्म ने किया।

इस अवसर पर मंजर गोरखपुरी, असलम राशिद, सुकृति श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, और कविता सिंह ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर किया। कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य धर्मवीर सिंह ने उपस्थित आश्रमवासियों को योग एवं स्वास्थ संबंधी आवश्यक जानकारियां प्रदान कीं।

अंतस सेवा फाउंडेशन से जुड़े मिहिर मिश्रा ने कहा, “समाज द्वारा उपेक्षित कुष्ठ रोगियों को भी गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। यह आयोजन उनके आत्मबल को नया आयाम देने की दिशा में एक प्रयास है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।