Garment Show of India: एसकेडी पवेलियन में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए फैशन की अनोखी वैरायटी का प्रदर्शन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 दिसंबर 2024): इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 19-20 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है। गारमेंट शो ऑफ इंडिया (जीएसआई) 2024 ने परिधान, फैशन सहायक उपकरण, और घरेलू वस्त्रों के लिए बी2बी सोर्सिंग के शानदार अवसर प्रदान किया। इस आयोजन में उद्योग के विशेषज्ञों ने स्थायी फैशन, सोर्सिंग चुनौतियों और भारतीय आपूर्तिकर्ताओं की प्रतिस्पर्धात्मकता पर गहन चर्चा की। परिधान फैशन फोरम के दौरान तेजी से बदलते फैशन उद्योग, अंतर्राष्ट्रीय सोर्सिंग रुझान, और भारतीय विक्रेताओं के लिए नए अवसर जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया।
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से 5,000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति के साथ, यह आयोजन व्यवसायों के लिए नेटवर्किंग और व्यापार विस्तार का एक अनोखा मंच साबित हुआ। जीएसआई 2024 ने भारत की परिधान शक्ति को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करते हुए उद्योग के दिग्गजों और नवप्रवर्तकों के लिए व्यापार और साझेदारी के नए रास्ते खोले हैं।
एसकेडी पवेलियन के सीईओ इशांत ने टेन न्यूज से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने यहां डिस्प्ले के लिए वूमेन प्रोडक्ट्स रखे हैं, जो कैजुअल वियर, लेडीज का डेली वियर, ऑफिस यूज़ और टूरिस्ट यूज़ के लिए उपयुक्त हैं। इनमें ड्रेसेस, ऑफिस वियर जैसे ट्राउजर्स, कोट्स, शर्ट्स आदि शामिल हैं। इनके अलावा, विंटर और समर दोनों के लिए उपयुक्त सभी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। इस बार समर 2025 और विंटर 2024 के लिए डिस्प्ले किया गया है। हमारे पास यंग फैशन से लेकर मेच्योर लेडीज के लिए भी प्रोडक्ट्स हैं।
इसके साथ ही, हम किड्स वियर भी पेश करते हैं, जिसमें 2 साल से लेकर 16 साल तक के टीनएज बच्चों के कपड़े शामिल हैं। वहीं, मेंस वियर में ऑफिस वियर जैसे शर्ट्स और कोट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, हम विंटर और समर दोनों के लिए स्कार्फ, सैरॉन्ग्स और शॉल्स भी डिस्प्ले कर रहे हैं। हमारे पास हर कलेक्शन की वैरायटी है।
इशांत ने बताया कि अब तक का रिस्पॉन्स ठीक रहा है। कल कुछ अच्छे बायर्स आए, जो डोमेस्टिक ब्रांड्स से जुड़े थे और जिनके ऑफिस इंडिया में हैं। यह माल इंडिया मार्केट के साथ-साथ एक्सपोर्ट भी करते हैं। आज का दिन भी अच्छी शुरुआत के साथ शुरू हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, “मैं यहां पिछले चार वर्षों से स्टॉल लगा रहा हूं और अन्य फेस्टिवल्स की तुलना में यहां का रिस्पॉन्स बेहतर रहता है। हालांकि यहां बल्क में ऑर्डर नहीं मिलते, लेकिन इंक्वायरी और बुकिंग जरूर होती है। बुकिंग प्रोडक्ट सलेक्शन के बाद होती है, जो ऑन द स्पॉट नहीं होती। लेकिन यहां बातचीत शुरू होती है, जिससे एक कनेक्शन बनता है। इसके बाद फैक्ट्री और ऑफिस विजिट्स होती हैं और मुख्य प्रक्रिया शुरू होती है। डील को फॉलो करना एग्ज़ीबिटर्स का काम होता है।”
उन्होंने कहा, “हम हर बार वैरायटी लेकर आते हैं, जिसमें कलेक्शन और क्वालिटी दोनों शामिल होती हैं। हम बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के प्रोडक्ट्स पेश करते हैं। अगर किसी को नेचुरल फाइबर पसंद नहीं आता, तो वे सिंथेटिक या सेमी-नेचुरल (विस्कोस मॉडल) का विकल्प चुन सकते हैं। जब बायर्स को हर तरह की वैरायटी और क्वालिटी मिलेगी, तो उनका फीडबैक भी अच्छा रहेगा। वैरायटी देखकर वे आकर्षित होंगे, पसंद करेंगे और फिर खरीदारी करेंगे।”
गारमेंट शो ऑफ इंडिया 2024 भारतीय परिधान और फैशन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है। इसने भारतीय आपूर्तिकर्ताओं की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को उजागर करते हुए स्थायी फैशन और सोर्सिंग चुनौतियों पर नए विचार और समाधान प्रस्तुत किए। यह आयोजन उद्योग के विशेषज्ञों, ब्रांड्स और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों को जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर बना, जिसने व्यापार में विस्तार और नई साझेदारियों की संभावनाओं को साकार किया है। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यह कार्यक्रम भारत की परिधान क्षमता और रचनात्मकता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक आदर्श उदाहरण साबित हुआ।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।