Garment Show of India का 9वां संस्करण ग्रेटर नोएडा में आयोजित, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों का जमावड़ा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 दिसंबर 2024): इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में गारमेंट शो ऑफ इंडिया के 9वें संस्करण का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 19-20 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य शो का उद्घाटन कल हुआ था, और इसने पहले ही दिन से ही जोरदार प्रतिक्रिया प्राप्त की है। यह शो सायना इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया है, जिसके निदेशक गगन मारवाह और दीप्ति मारवाह हैं।

गगन मारवाह ने कार्यक्रम की महत्ता और इसकी सफलता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, “यह हमारा नाइंथ एडिशन है, और हमें हर बार की तरह इस बार भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह शो विभिन्न प्रकार के वूमेन वियर, मेंस वियर और किड्स वियर के लिए बड़े मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स को एक मंच प्रदान करता है।

शो में एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, और बच्चों के लिए उत्कृष्ट रेंज के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। पुणे और नोएडा जैसे प्रमुख शहरों से किड्स वियर मैन्युफैक्चरर्स ने भाग लिया है। गगन मारवाह ने बताया कि यह उत्पाद अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी के हैं और इन्हें बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा, “कल बेस्टसेलर और फालाबेला जैसी बड़ी टीमें शो में आईं। फालाबेला साउथ अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल चेन है, जिनकी सोर्सिंग टीम और कंट्री मैनेजर ने शिरकत की। आज भी यहां करीब 40–50 सोर्सिंग बायर्स हाउस आने वाले हैं।”

फैशन की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए गगन मारवाह ने कहा कि सोशल मीडिया और प्रोफेशनल लाइफ के कारण वूमेन फैशन को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है।”हमारे यहां वूमेन वियर में एथनिक और वेस्टर्न वियर की अत्यधिक डिमांड है। कई मैन्युफैक्चरर्स एक्सपोर्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाते हैं, जो कंम्प्लायंट फैक्ट्रीज से आते हैं।”

कार्यक्रम में कई नामी रिटेल ब्रांड्स ने भी हिस्सा लिया है। गगन मारवाह ने बताया, “बेस्टसेलर की टीम, जो जैक एंड जॉन्स और जूनियर ब्रांड्स के लिए प्रसिद्ध है, उन्होंने भी कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही, लाइफस्टाइल, अरविंद ब्रांड्स, आदित्य बिरला ग्रुप और सिटी कार्ड जैसी कंपनियों की टीमें भी यहां आईं।”

गगन मारवाह ने विजिटर्स को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “आम तौर पर आप एक दिन में केवल दो फैक्टरीज ही विजिट कर सकते हैं। लेकिन इस शो में एक ही छत के नीचे 50 से अधिक फैक्ट्रीज और ब्रांड्स के कलेक्शन देखने को मिल रहे हैं। यह आपके बिजनेस को बढ़ाने का शानदार मौका है।”गगन मारवाह ने विश्वास व्यक्त किया कि यह इवेंट पिछले साल की तुलना में अधिक सफल होगा। उन्होंने कहा, “यह शो न केवल एग्जीबिटर्स बल्कि खरीदारों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है।”

गारमेंट शो ऑफ इंडिया का यह संस्करण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है, जहां बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अवसर मिल रहे हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।