उद्यमियों के हित में उत्कृष्ट कार्य: IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय हुए सम्मानित
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29 जून 2025): गौतमबुद्ध नगर वाणिज्य कर विभाग ने 28 जून को दानवीर भामाशाह जी की जयंती समारोह बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) ने जिला में सबसे ज्यादा वाणिज्य कर देने वाले टॉप 10 उधमियों को “दानवीर भामाशाह पुरस्कार” से सम्मानित किया।
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के साथ सांसद डॉ महेश शर्मा ने इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (Industrial Business Association) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय को उद्योगों के हित में उत्कर्ष्ट काम करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया। आई बी ए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने सांसद गौतमबुद्ध नगर, जिलाधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारियों के प्रति इस उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेसित किया।

I.B.A. द्वारा उधमियों की समस्याओं को विभिन्न विभागों के सामने रख उनका उचित समाधान कराने में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया और समाजहित में अपना उचित योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर संस्था के महासचिव सुनील दत्त, और अन्य पदाधिकारी सुधीर त्यागी, राकेश अग्रवाल, एस के शर्मा, नरेश चौहान, आकाश चौहान, संजय पांचाल, राजेश खन्ना एवं अन्य उधमी उपस्थित रहे|।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।