यमुना प्राधिकरण की सख्ती: रजिस्ट्री न करवाने वाले प्लॉट धारकों पर कार्रवाई की चेतावनी
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 दिसंबर 2024): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने उन सभी प्लॉट आवंटियों को सख्त चेतावनी दी है जिन्होंने अभी तक अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री पूरी नहीं करवाई है। प्राधिकरण ने कहा है कि इस देरी के कारण सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है और जल्द ही कार्रवाई करते हुए ऐसे प्लॉट्स का आवंटन रद्द किया जा सकता है।
YEIDA के मुताबिक, 2001 में स्थापना के बाद से अब तक 3,040 औद्योगिक प्लॉट्स आवंटित किए गए हैं, लेकिन केवल 1,400 प्लॉट्स की ही रजिस्ट्री हो पाई है। रजिस्ट्री के बिना आवंटियों को भवन योजना की मंजूरी नहीं मिलती, जिससे प्लॉट्स का उपयोग बाधित हो रहा है।
प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, “कई आवंटी रजिस्ट्री में देरी कर रहे हैं क्योंकि वे प्लॉट को लाभ के साथ बेचने के लिए खरीदार की तलाश में हैं। हमने स्पष्ट कर दिया है कि यदि शीघ्र रजिस्ट्री नहीं करवाई गई, तो प्लॉट्स का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा और नए आवंटियों को दिया जाएगा।”
रजिस्ट्री में देरी के कारण:
अधिकारियों ने बताया कि कई प्लॉट धारक स्टांप शुल्क बचाने और प्लॉट को बेचने के इरादे से रजिस्ट्री में देरी कर रहे हैं। हालांकि, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी आई है। पिछले डेढ़ वर्षों में 1,000 से अधिक रजिस्ट्री पूरी हो चुकी हैं, जबकि पहले सालाना मात्र 30-35 रजिस्ट्री होती थीं।
औद्योगिक पार्कों की स्थिति:
YEIDA के विभिन्न औद्योगिक पार्कों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया तेजी से चल रही है:
ऐपरेल पार्क: 149 में से 75 प्लॉट्स की रजिस्ट्री।
टॉय पार्क: 139 में से 74 प्लॉट्स की रजिस्ट्री।
मेडिकल डिवाइसेज पार्क: 73 में से 15 प्लॉट्स की रजिस्ट्री।
मिश्रित भूमि उपयोग: आठ प्लॉट्स की रजिस्ट्री पूरी।
औद्योगिक गतिविधियों में तेजी:
रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी आने के साथ ही बड़ी कंपनियों ने अपनी उत्पादन इकाइयों को चालू करना शुरू कर दिया है। वीवो ने सेक्टर 24ए में 169 एकड़ जमीन पर अपना प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। एवरी डेनिसन, सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फिल्म्स, और बीकानेरवाला जैसी कंपनियां भी अपने प्लॉट्स पर काम कर रही हैं।
प्राधिकरण की सख्ती:
YEIDA ने 2023 में भी आवंटियों को 60 दिनों के भीतर रजिस्ट्री कराने का नोटिस जारी किया था। अब, एक और सख्त नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि रजिस्ट्री न करवाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्राधिकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्लॉट्स का उपयोग आवंटन उद्देश्यों के तहत हो, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो सके।
YEIDA की इस पहल से औद्योगिक क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है और आने वाले समय में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रभाव से रजिस्ट्री प्रक्रिया में और तेजी आएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।