दिल्ली सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: बिपुल पाठक बने नए ACS (वित्त)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 जून 2025): दिल्ली सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों की घोषणा की। यूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी बिपुल पाठक को वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है। उन्होंने 1994 बैच के अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा की जगह ली है, जिन्हें हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर स्थानांतरित किया है। हालांकि वर्मा अभी 30 जून तक कार्यभार संभाले रहेंगे।

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बिपुल पाठक एसीएस (उद्योग) और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (DSIIDC) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। वहीं, एसीएस (शहरी विकास) प्रशांत गोयल को वित्तीय आयुक्त बनाया गया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी चेतन बी सांघी की जगह ली है, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

संदीप कुमार (1997 बैच) को सतर्कता विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें इसके साथ-साथ प्रशासनिक सुधार, पर्यावरण एवं वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। पांडुरंग के पोल (2004 बैच), जो वर्तमान में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव हैं, को शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली अग्निशमन सेवा में पहली बार प्रधान निदेशक का नया पद सृजित किया है। इस पद पर 2012 बैच के अधिकारी ए. नेदुनचेझियान की नियुक्ति की गई है, जिन्हें हाल ही में पुडुचेरी से दिल्ली स्थानांतरित किया गया था। इसी बैच के एक अन्य अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, जिन्हें गोवा से ट्रांसफर किया गया था, को एमसीडी भेजा गया है।

इस बीच, दिल्ली सरकार से आशीष चंद्र वर्मा के अलावा तीन और वरिष्ठ अधिकारियों सुधीर कुमार, सचिन शिंदे और विनोद पी. कावले को 30 जून तक मुक्त किया जाएगा। सुधीर कुमार और विनोद कावले को मिजोरम, जबकि सचिन शिंदे को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भेजा गया है। कुमार दिल्ली में सतर्कता विभाग का नेतृत्व कर रहे थे, शिंदे डीटीसी के प्रबंध निदेशक थे, जबकि कावले समाज कल्याण विभाग संभाल रहे थे। इन विभागों में नई नियुक्तियाँ पहले ही की जा चुकी हैं।

इस व्यापक फेरबदल को दिल्ली सरकार द्वारा प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।