30 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे पर आर-पार की महापंचायत का ऐलान: भाकियू
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 जून 2025): भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) गौतमबुद्ध नगर ने श्री तिरुपति बालाजी ईंट उद्योग, दनकौर स्थित कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता राजाराम प्रधान ने की जबकि संचालन सुनील प्रधान ने किया। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाकियू अध्यक्ष पवन खटाना ने किसानों की लंबित समस्याओं को लेकर सरकार और प्रशासन को घेरा।
पवन खटाना ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के किसान लंबे समय से बैक लीज, प्लॉट आवंटन, स्थानीय युवाओं को रोजगार और पुनर्वास जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीनों प्राधिकरणों द्वारा केवल कागजों में कार्यवाही की गई है, जमीन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। किसानों को 10% प्लॉट दिए जाने की मांग को लेकर कई गांवों में बैठकों का आयोजन भी हुआ, लेकिन अब तक किसानों को उनका हक नहीं मिला।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कंपनियां तो स्थापित हो रही हैं, लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ‘लोकल’ बताकर दरकिनार किया जा रहा है, जिससे युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं।
इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकियू ने 30 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने स्थित अंडरपास के नीचे महापंचायत का आयोजन करने का ऐलान किया है। खटाना ने स्पष्ट किया कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक किसान वहीं डटे रहेंगे।
बैठक में अजीत अधाना, राजीव मलिक, मटरू नागर, अनित कसाना, सुरेंद्र सिंह, सुभाष भिखारी, राजमल, ललित, अनिल योगी नंबरदार, कपिल बिट्टू, सोनू चौहान, लाला यादव, राजीव चौहान, अशोक कुमार शर्मा, राहुल सिंह, इंदर सिंह, चमन सिंह, राघव, मनीष सिंह, वीर सिंह, प्रेमपाल, रामनिवास, हरलाल, शाकीर सैफी, जित्ते गुर्जर, अमित डेढ़ा, अमित जैलदार, अतुल चौहान, अरविंद लोहिया, जितेंद्र बैरागी, लाला, राहुल कुमार, जोगिंदर चेची, चंद्रपाल, हसरत प्रधान, अविनाश, नागेश, भरत प्रधान, गजेंद्र चौधरी, वीरपाल, रजनीकांत अग्रवाल, योगेश शर्मा, फैजान, राकेश नागर, गुल्लू, गुलाब चौधरी, मिंटू नागर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।