नेहा मर्डर केस: परिजनों का छलका दर्द, तौफिक के एनकाउंटर की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 जून 2025): दिल्ली के अशोक नगर में हुई 19 वर्षीय नेहा की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपी तौफिक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। नेहा के पिता ने कहा कि जैसे मेरी बेटी तड़प-तड़पकर मरी है, वैसे ही तौफिक को भी तड़प-तड़पकर मरना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि या तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए या उसे फांसी पर चढ़ाया जाए। नेहा की मां ने भी यही मांग दोहराते हुए कहा कि उसे गोली मार देनी चाहिए।

नेहा की बड़ी बहन मीनाक्षी ने कैमरे पर फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि वह तौफिक को अपनी आंखों के सामने तड़पते हुए मरते देखना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि तौफिक ने पहले से ही नेहा को शादी के लिए धमकाना शुरू कर दिया था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह हत्या जैसा क्रूर कदम उठा लेगा। मीनाक्षी ने मांग की कि या तो तौफिक को सरेआम फांसी दी जाए या फिर उसे गोली मार दी जाए।

दिल्ली पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तौफिक को उत्तरप्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तौफिक ने नेहा की हत्या करना स्वीकार किया है। उसने बताया कि नेहा से उसकी पुरानी दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में वह उसे नजरअंदाज करने लगी थी। शक में आकर तौफिक ने बुर्का पहनकर नेहा के घर पहुंचा और मौका पाकर उसे छत से नीचे धक्का दे दिया।

घटना 23 जून की सुबह ज्योति नगर इलाके में हुई थी, जब पुलिस को 8:30 बजे सूचना मिली कि एक युवती छत से गिर गई है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि लड़की को जानबूझकर पांचवीं मंजिल से नीचे फेंका गया है। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, लेकिन नेहा को बचाया नहीं जा सका। मामले में दिल्ली पुलिस अब चार्जशीट की तैयारी में जुटी है और आरोपी को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।