ग्रेटर नोएडा (24 जून 2025): ग्रेटर नोएडा स्थित जिला न्यायालय (District Court) में अधिवक्ताओं (Advocates) के दो गुटों के बीच पिछले दो सप्ताह से चल रहा विवाद आखिरकार सोमवार को सुलझा लिया गया। बार एसोसिएशन (Bar Association) के वरिष्ठ और पूर्व पदाधिकारियों (Superiors) की पहल पर दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई, जिससे अधिवक्ता समाज में फिर से सौहार्द का माहौल बन गया है।
यह विवाद 9 जून को अधिवक्ता संदीप भाटी और कृष्ण भाटी के समर्थकों के बीच आपसी कहासुनी से शुरू हुआ था, जो बाद में तकरार में बदल गया। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने सूरजपुर कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। विवाद के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बार एसोसिएशन की छवि पर भी सवाल उठने लगे थे।
स्थिति को नियंत्रण में लाने और अधिवक्ता समाज में एकता बहाल करने के उद्देश्य से बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों ने आगे बढ़कर मध्यस्थता (Mediator) की भूमिका निभाई। उन्होंने दोनों गुटों के अधिवक्ताओं के साथ अलग-अलग वार्ता की और फिर एक साझा शांति प्रस्ताव पेश किया।
बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने वार्ता प्रक्रिया में सकारात्मक भूमिका (Positive Role) निभाते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी अधिवक्ता को संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन का दायित्व है कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के साथ-साथ संस्थागत अनुशासन भी बनाए रखा जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति (Iteration) नहीं होने दी जाएगी।
दोनों गुटों ने पूर्व पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आपसी सहमति से विवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया। अब उम्मीद की जा रही है कि अधिवक्ता समाज पुनः एकजुट होकर न्यायिक प्रक्रिया (Judicial Process) में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा। इस मामले के शांतिपूर्ण समाधान से जिला न्यायालय परिसर में फिर से सामान्य कार्यवाही बहाल हो गई है और अधिवक्ताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।