श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर जिला संगोष्ठी: सांसद डॉ. महेश शर्मा ने की शिरकत
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 जून 2025): भारतीय जनता पार्टी, गौतमबुद्ध नगर इकाई (BJP Gautam Buddha Naga) द्वारा सोमवार को बिलासपुर नगर स्थित एच.एस. गार्डन में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने शिरकत की, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर ने किया।
सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr. Mahesh Sharma) ने अपने संबोधन में कहा डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं महान शिक्षाविद महान क्रांतिकारी भारतीय जन संघ के संस्थापक राज नेता करोड़ो लोगों के मार्गदर्शक आज़ाद भारत के प्रथम उद्योग मंत्री रहे, उनका जन्म छह जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ और उन्होंने जम्मू कश्मीर के लाल चौक तक पैदल यात्रा की।
पूर्व मंत्री सुरेश राणा (Former Minister Suresh Rana) ने अपने उद्बोधन में कहा किडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया तथा कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) उनके पदचिह्नों पर चल रहे हैं और आज उनके नेतृत्व में देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ है।
इस अवसर पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।
कार्यक्रम में ओमकार भाटी, संजय भैया, मनोज चौधरी, नरेंद्र डाढ़ा, मनोज डाढ़ा, राकेश चेयरमैन, ममता शर्मा, सविंदर नेता, हरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र कोरी, अखिलेश नागर, शिवा, मनोज गर्ग, दीपक भारद्वाज, दिनेश भाटी, संजय रावत, सुनील सिंह भोयरा, अर्पित तिवारी, संजय भाटी, राजीव सिंघल, धीर राणा, दीपक सिंह, रजनी तोमर, संगीता रावल सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन डॉ. मुखर्जी के बलिदान को स्मरण करते हुए राष्ट्रवाद और जनसेवा के संकल्प के साथ किया हुआ।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।