दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर मुठभेड़: शराब कारोबारी की हत्या में वांछित गैंगस्टर रोमिल ढेर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24 जून 2025): राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर रोमिल बोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया गया। रोमिल, काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय सदस्य था और हाल ही में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की गोली मारकर हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह बार-बार बच निकलता था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 24 जून की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के बाद दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास डेरा मंडी इलाके में घेराबंदी की गई थी। जैसे ही रोमिल की पहचान हुई, पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें रोमिल मारा गया।

इस मुठभेड़ में पुलिस टीम के दो सदस्य एसआई प्रवीण और एसआई रोहन भी घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और सबूत एकत्र किए गए।

जानकारी के अनुसार रोमिल बोहरा यमुनानगर का रहने वाला था और उस पर कई संगीन मामले दर्ज थे। बीते साल उसने यमुनानगर में एक साथ चार लोगों की हत्या कर इलाके में दहशत फैला दी थी। वहीं कुरुक्षेत्र में 14 जून को शांतनु की हत्या के बाद वह फरार हो गया था। शांतनु हरियाणा के 12 जिलों में शराब व्यापार से जुड़ा बड़ा नाम था।दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, रोमिल की मौत से इस खूंखार गैंग की गतिविधियों पर फिलहाल बड़ा असर पड़ेगा। साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह की शेष कड़ियों को जल्द तोड़ा जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।