मंगलमय परिवार, नोएडा द्वारा “कुटुंब प्रमुख सम्मान समारोह” का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (23 जून 2025): मंगलमय परिवार, नोएडा (Mangalmay Parivar, Noida) ने समाज मे धीरे धीरे फैल रही एकल परिवार समस्या एवं परिवारों को मजबूत बनाने और परिवार मूल्य को बढ़ावा देने के लिए निदान के रूप मे एक संदेश देने के लिए कुटुंब प्रमुख सम्मान समारोह आयोजित किया।

समारोह मे नोएडा के 20 उन परिवारों को सम्मानित किया जिनकी चार पीढ़ी एक छत के नीचे एक साथ रह रही है एवम कुटुंब प्रमुख की आयु 80 वर्ष से अधिक है ।

समारोह मे प्रख्यात संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में संयुक्त परिवार पर जोर दिया और कहा की गुरुनानक देव जी ने अपने समय मे ही संगत और पंगत पर जोर दिया था।

संत विजय कौशल जी ने कहा की घर मे परिवार के सभी सदस्यो को दिन मे एक बार भोजन एक साथ बैठकर करना चाहिए। जब भी संभव हो सभी परिवार सदस्यो को एक साथ बैठकर भजन एवम आध्यात्म पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होने कहा की मंगलमय परिवार, नोएडा का यह प्रयास अनुकरणीय है, वो अपनी कथा समागम मे पुरे भारत मे इस प्रकार के आयोजन के लिए लोगो को जागरूक करेंगे।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर सांसद डाक्टर महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) ने सभी कुटुंब प्रमुख का सम्मान किया। अपने सम्बोधन मे उन्होने संयुक्त परिवार को आज के समय की आवश्यकता बताया और कहा कि मंगलमय परिवार, नोएडा ने इस आयोजन के द्वारा नोएडा ही नही अपितु पुरे देश को संदेश दिया है कि संयुक्त परिवार का बहुत महत्व है।

समारोह के अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप कुमार जोशी,पूर्व चैयरमैन (यूपीएससी ) ने एक छोटी सी घटना जो एकल परिवार मे उनके स्वयं के साथ घटित हुई के द्वारा बताया की एक छोटा बच्चा 8/9 साल का घर पर अकेला मोबाइल पर गेम मे चोर पुलिस का खेल खेल रहा था क्योंकि उसके माता पिता दोनो ही घर मे नही थे।उनका प्रशन था कि वो बच्चा जब बड़ा होगा तो समाज मे किस प्रकार से अपना आचरण करेगा।

इस अवसर पर मंगलमय परिवार के अध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता, सचिव प्रवीण शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, परमात्म शरण बंसल, एन के अग्रवाल, नैवेद्य शर्मा, मुकुल बाजपेई, डाक्टर नरेश शर्मा, संदीप अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल, अजय अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल,नवीन अग्रवाल, महेन्द्र कुमार शाह एवम नोएडा के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।