ग्रेनो वेस्ट में आम्रपाली रिवर व्यू सोसाइटी के निवासियों का विरोध प्रदर्शन, बिल्डर पर गंभीर आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 जून 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली रिवर व्यू हाउसिंग सोसाइटी के सैकड़ों निवासियों ने सोमवार को NBCC (National Building Construction Cooperation) और सीआर (CR) कार्यालय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए।
निवासियों का आरोप है कि परियोजना को हैंडओवर किए जाने के बाद भी सोसाइटी में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। उनका कहना है कि NBCC ने सोसाइटी के ग्रीन एरिया (Green Area) को बेहद कम कीमत पर निजी बिल्डर गौर समूह को सौंप दिया, जिससे परिसर में खुली और हरियाली भरी जगह लगभग समाप्त हो गई है। इससे न केवल पर्यावरणीय संतुलन (Environmental Balance) प्रभावित हुआ है, बल्कि बच्चों के खेलने के लिए भी कोई उपयुक्त स्थान नहीं बचा है।
पार्किंग(Parking), क्लब हाउस (Club House) और ग्रीन जोन (Green Zone) की मांग
निवासियों ने बताया कि उन्हें हर फ्लैट के साथ पार्किंग सुविधा दिए जाने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक सैकड़ों परिवारों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिली है। इसके अलावा, सोसाइटी के क्लब हाउस में न तो कोई सुविधा चालू की गई है और न ही उसका रखरखाव हो रहा है। लोगों ने क्लब हाउस को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है।
निर्माण में तकनीकी खामियां (Technical flaws), सुरक्षा पर संकट
प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में ओपन लॉबी से लिफ्ट शाफ्ट में पानी भर जाता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक पैनल (Electronic Panel) खराब हो जाते हैं। यह स्थिति न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि किसी बड़े हादसे (Major Accident) का कारण भी बन सकती है। निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
ग्रीन जोन (Green Zone) विकसित करने और DLP बढ़ाने की मांग
सोसाइटी के निवासियों ने पोडियम क्षेत्र पर ग्रीन जोन विकसित करने की मांग की है ताकि बच्चों और बुजुर्गों को हरियाली भरे और सुरक्षित वातावरण में समय बिताने का अवसर मिल सके। साथ ही, निर्माण गुणवत्ता में कमी और लगातार सामने आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए, उन्होंने डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (Defect Liability Period) (DLP) को एक वर्ष और बढ़ाने की मांग की है।
Warning: मांगें नहीं मानी गईं तो होगा बड़ा आंदोलन (Protest)
निवासियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और भी तेज़ किया जाएगा। सोमवार को निकाला गया विरोध मार्च आम्रपाली रिवर व्यू सोसाइटी (Amrapali River View Society) से शुरू होकर गौर प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार तक पहुंचा, जहां लोगों ने नारेबाज़ी करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की।
प्रशासन और NBCC से जवाब की अपेक्षा
प्रदर्शनकारी अब जिलाधिकारी और उच्च स्तर के अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, ताकि सोसाइटी के मूलभूत अधिकारों की रक्षा हो सके और बिल्डर तथा NBCC को उनकी जिम्मेदारियों का पालन करने के लिए बाध्य किया जा सके। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की यह घटना एक बार फिर बताती है कि रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता (Transparency) और जवाबदेही (Answerable) सुनिश्चित करना आज भी एक बड़ी चुनौती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।