दिल्ली में किडनैप हुई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जून 2025): दिल्ली के चांदनी महल इलाके से अगवा की गई 4 साल की मासूम बच्ची को दिल्ली पुलिस ने तीन दिन की गहन छानबीन के बाद सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह घटना 18 जून को उस समय घटी जब बच्ची की मां पानी भरने में व्यस्त थी। बच्ची अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चांदनी महल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने इलाके के दर्जनों CCTV फुटेज खंगाले और पाया कि बच्ची अकेले दिल्ली गेट की ओर जाती हुई दिख रही है। उसी आधार पर गहन विश्लेषण करते हुए पुलिस को पता चला कि एक संदिग्ध महिला बच्ची को लेकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी चली गई है। आरोपी महिला की पहचान बरखा (40) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बाराबंकी की रहने वाली है और दिल्ली में भिक्षावृत्ति करती थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरखा बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने गांव बेहटा ले गई और फिर उसे वापस दिल्ली लाकर भीख मंगवाने के उद्देश्य से इस्तेमाल करना चाहती थी। इसके साथ ही वह भविष्य में बच्ची को मानव तस्करी के नेटवर्क में धकेलने की योजना बना रही थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महिला बच्ची को लेकर दोबारा दिल्ली लौट रही है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया। आखिरकार 21 जून की सुबह जब आरोपी महिला बच्ची के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरी और शांतिवन रेड लाइट के पास छिपने की कोशिश कर रही थी, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। बच्ची को उसकी गिरफ्त से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची को भीख मंगवाने और बाद में मानव तस्करी के लिए अगवा किया था। फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस महिला का संबंध किसी बड़े मानव तस्करी गिरोह से तो नहीं है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।