“गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों का हुआ सम्मान
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (19 दिसंबर 2024): भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा, ग्रेटर नोएडा द्वारा आज गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 को “गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, सी आर आर मॉडर्न स्कूल, और अपना स्कूल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गुरुजनों के प्रति आदर और सम्मान का भाव जागृत करना तथा प्रतिभाशाली छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित करना था।
एमिटी विश्वविद्यालय के प्रो. विवेक कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में गुरुजनों के प्रति आदरभाव बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहित किया जाता है।
परिषद का उद्देश्य और आदर्श
कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि परिषद स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाते हुए भारत के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। परिषद की गतिविधियां पाँच सूत्रों—संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, और समर्पण—के आधार पर चलती हैं।
शिक्षकों और छात्रों का सम्मान
विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष विवेक अरोरा ने शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन को सफल बनाने में शिक्षकों की भूमिका अमूल्य है। महिला संयोजिका प्रेरणा ने कहा कि माता-पिता जीवन देते हैं, लेकिन उस जीवन को सही दिशा में जीने का मार्ग शिक्षक ही दिखाते हैं।
सी आर आर मॉडर्न स्कूल में कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य राज कुमार शर्मा, राहुल दीक्षित, विवेक अरोरा, और प्रो. विवेक कुमार ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, शिक्षकों विमल कुमार मिश्रा और रामबली पाल को भी सम्मानित किया गया।
ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्या अदिति बासु रॉय, प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, दादरी शाखा के मार्गदर्शक संजय गर्ग, प्रेरणा, और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कक्षा 1 से 12 तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही, डॉ. शिवांगी दीक्षित और सुशीला को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपना स्कूल में एक से आठवीं कक्षा तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों और शिक्षकों रजनी शर्मा व वंदना मौर्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शपथ और समापन
कार्यक्रम के अंत में प्रो. विवेक कुमार ने सभी छात्रों को अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने और गुरुजनों का सम्मान करने की शपथ दिलाई। महिला संयोजिका प्रेरणा और गुड्डी तोमर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में राखी अरोरा, मीनाक्षी, नीरू वालिया, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन ने गुरु-शिष्य परंपरा को सुदृढ़ करते हुए एक सकारात्मक संदेश दिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।