क्लासरूम घोटाले पर सियासत : कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का AAP और BJP पर हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 जून 2025): दिल्ली में कथित क्लासरूम निर्माण घोटाले को लेकर राजधानी की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस बार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devender Yadav) ने सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की ईमानदारी से जांच कराई जाए, तो आम आदमी पार्टी के कई नेता सलाखों के पीछे होंगे। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए उसे आम आदमी पार्टी की “बी टीम” करार दिया।

देवेंद्र यादव ने कहा कि क्लासरूम घोटाले में 2000 करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आ चुकी है और इसकी पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया अब अधिकारियों पर दोष मढ़कर अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रहे हैं। यादव ने यह भी जोड़ा कि क्लासरूम निर्माण के दौरान हर फैसले की अंतिम मंजूरी मंत्री के हस्ताक्षर से होती है और उस वक्त सिसोदिया न केवल शिक्षा मंत्री थे, बल्कि वित्त समिति के चेयरमैन भी थे। ऐसे में उनके बचने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि एसीबी (एंटी करप्शन ब्रांच) की ओर से सिसोदिया से पूछे गए 37 सवालों में से उन्होंने एक का भी स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। यादव ने कहा कि यदि सिसोदिया बेगुनाह हैं, तो फिर वे सत्येंद्र जैन द्वारा एसीबी को दिए गए बयानों पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि यह चुप्पी दर्शाती है कि सिसोदिया के पास कोई सच्चा जवाब नहीं है।

इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने कैग (CAG) रिपोर्ट को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अब तक 14 CAG रिपोर्टें पेश की जा चुकी हैं, जिनमें भ्रष्टाचार के स्पष्ट प्रमाण हैं, लेकिन इनमें से किसी की भी जांच उपराज्यपाल को भेजने की पहल नहीं की गई। यादव ने सवाल किया कि आखिर क्यों इन रिपोर्टों को दबाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि शराब घोटाला हो, डीटीसी घोटाला हो या क्लासरूम निर्माण में हुई अनियमितताएं—इन सभी को उजागर करने का काम कांग्रेस ने किया है, लेकिन सरकारें सिर्फ दिखावा कर रही हैं।

देवेंद्र यादव ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच गुप्त सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केवल औपचारिकता निभा रही है। रिपोर्टें विधानसभा में रखी जा रही हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने इसे लोकतंत्र और जनता की संपत्ति के साथ धोखा करार दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील करते हुए कहा कि अगर वह सच में ईमानदार हैं, तो उन्हें पिछली सरकार की सभी 14 CAG रिपोर्टों की निष्पक्ष जांच शुरू करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का सही उपयोग सुनिश्चित करना हर सरकार की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है, और अगर रेखा सरकार यह कदम उठाती है, तो वह अपनी ईमानदारी का प्रमाण दे सकती हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।