नई दिल्ली (22 जून 2025): अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। डीयू में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहले दौर की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परिणाम जारी होने के बाद फेज-2 के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में अगर आप डीयू के किसी टॉप कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज कौन-कौन से हैं।
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कई कॉलेज देशभर की टॉप लिस्ट में शामिल हैं। इस साल हिंदू कॉलेज ने बाजी मारते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है, जो इसे भारत का नंबर-1 कॉलेज बनाता है। वहीं, महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट इस प्रकार है:
1. हिंदू कॉलेज, दिल्ली – रैंक 1
2. मिरांडा हाउस, दिल्ली – रैंक 2
3. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली – रैंक 3
4. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज – रैंक 5
5. किरोड़ीमल कॉलेज – रैंक 9
6. लेडी श्रीराम कॉलेज (महिलाओं के लिए) – रैंक 10
7. हंसराज कॉलेज – रैंक 12
8. देशबंधु कॉलेज – रैंक 16
9. आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज – रैंक 18
10. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) – रैंक 19
इन संस्थानों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यहां सीमित सीटों के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आते हैं। यदि आपने CUET (Common University Entrance Test) परीक्षा दी है और एक अच्छा स्कोर हासिल किया है, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है दिल्ली के किसी नामी कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने का।
रंजन अभिषेक (रिपोर्टर, नई दिल्ली)
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।