Delhi World Public School, Greater Noida में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 जून 2025): शनिवार, 21 जून को ‘दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल’, के.पी. – III, ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) बड़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक एक योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व योग प्रशिक्षक पूजा सिंह ने किया।
योग प्रशिक्षक पूजा सिंह (Yoga Instructor Pooja Singh) ने संस्कृत श्लोक सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः.. योगाभ्यास आरंभ कर विभिन्न आसनों जैसे- भुजंगासन, ताड़ासन, उष्ट्रासन पवन मुक्तासन व प्राणायामों के बारे में तथा उनसे होने वाले लाभों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस सत्र में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक योगाभ्यास किया।
विद्यालय की निर्देशिका कंचन कुमारी (Director Kanchan Kumari) ने इस अवसर पर कहा कि योग के माध्यम से हम शरीर और मन के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं। अतः स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा (Principal Dr. Heema Sharma) ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। यह निरोग रहने का सबसे सरल और प्रभावशाली माध्यम है।
कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी उपस्थित रहे और इस सामूहिक प्रयास को सफल बनाया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।