ओलंपिक डे रन: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और सीएम रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22 जून 2025): दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को ओलंपिक डे रन (Olampik Day Run) का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस आयोजन को भारतीय ओलंपिक परिषद ने आयोजित किया, जिसकी शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। दौड़ की शुरुआत स्टेडियम के गेट नंबर 1 से हुई और प्रतिभागी विभिन्न मार्गों से होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर वापिस गेट नंबर 1 पर पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले प्रतिभागियों को योग, स्किपिंग और जुम्बा जैसी फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया गया, जिससे उनकी ऊर्जा और उत्साह और भी बढ़ गया। दौड़ में हर उम्र के लोग शामिल हुए, जिन्होंने स्वास्थ्य और खेल भावना का सुंदर प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल पर चारों ओर उत्सव का माहौल था, जिसमें दिल्लीवासियों ने खेलों के प्रति अपने प्रेम और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
ओलंपिक डे रन के बाद साइक्लिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी स्वयं प्रतिभागियों संग साइकिल चलाई। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन, विशेष रूप से रविवार को, एक घंटा साइकिल चलाने की आदत अपनाएं। उन्होंने कहा, “आपका एक पैडल देश को पावर हाउस बना सकता है।”
मंत्री मंडाविया ने युवाओं को संदेश दिया कि फिट रहना केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में भी एक सक्रिय भूमिका है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ युवा शक्ति ही विकसित भारत की नींव है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस अवसर पर युवाओं को नियमित व्यायाम और खेलों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी, जिससे समाज में सामूहिक स्वास्थ्य संस्कृति का निर्माण हो सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।