नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 23 और 24 जून को VIP Movement, इन मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 जून 2025): गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र अंतर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आगामी 23 जून और 24 जून 2025 को उच्चस्तरीय वीआईपी आगमन प्रस्तावित है। वीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग द्वारा कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) और वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लागू किया जाएगा।

किन मार्गों पर रहेगा असर

पुलिस के अनुसार, वीआईपी आगमन के दौरान सैक्टर 62, सैक्टर 60 अंडरपास चौक, एलिवेटेड रोड, सैक्टर 18, सैक्टर 37, सैक्टर 44 गोलचक्कर, चरखा गोलचक्कर, मयूर स्कूल गोलचक्कर (सैक्टर 126), नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चिल्ला बॉर्डर/डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर और शारदा गोलचक्कर जैसे स्थानों पर अल्प समय के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।

आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) को नहीं होगी बाधा

ट्रैफिक पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान एंबुलेंस (Ambulance), फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ी आपातकालीन गाड़ियों को बिना किसी रुकावट के उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

यातायात विभाग की अपील

जनसामान्य से अपील की गई है कि जिन मार्गों पर वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) होगा, वहां अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों (Alternative Path) का उपयोग करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी व्यक्ति को यातायात (Transportation) संबंधी कोई समस्या या सहायता की आवश्यकता हो, तो वह यातायात विभाग की हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 9971009001 पर संपर्क कर सकता है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले या वहां से गुजरने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि 23 और 24 जून को यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं, और यथासंभव सार्वजनिक परिवहन या वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें। यह ट्रैफिक प्लान वीआईपी मूवमेंट को सुचारु एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यातायात विभाग ने जनता से सहयोग की अपेक्षा की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।