ग्रेटर नोएडा में नकली पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही नकली पाइप बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस फैक्ट्री में सुप्रीम पाइप और आशीर्वाद पाइप जैसी नामी कंपनियों के नाम पर नकली सीपीवीसी पाइप तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली पाइप, मशीनें और अन्य सामग्री जब्त की है। फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुप्रीम पाइप और आशीर्वाद पाइप के इन्वेस्टिगेशन फील्ड मैनेजर मनीष जिंदल ने पुलिस को सूचना दी कि सूरजपुर क्षेत्र के साइड सी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में उनकी कंपनी के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और फैक्ट्री पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री मालिक अनिल मौर्य को गिरफ्तार किया, जो चरणजीत मौर्य का पुत्र बताया गया है। फैक्ट्री परिसर की तलाशी लेने पर वहां भारी मात्रा में नकली पाइप, नकली मुहर लगाने वाली मशीन, पाइप निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और अन्य उपकरण बरामद हुए। ये पाइप सुप्रीम और आशीर्वाद पाइप के नाम पर बनाए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी अनिल मौर्य लंबे समय से नकली पाइप बनाकर बाजार में बेच रहा था। वह इन नकली उत्पादों को असली के नाम पर सप्लाई कर रहा था।

शिकायत और सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से बरामद नकली पाइप और अन्य सामान को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में और लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।इस कार्रवाई ने नकली उत्पादों के बढ़ते खतरे और ग्राहकों के साथ हो रही धोखाधड़ी को उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।