संसद में धक्का -मुक्की कांड: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ किसने की धक्का-मुक्की?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 दिसंबर 2024): संसद के अंदर और बाहर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि भाजपा सांसदों की धक्का-मुक्की के कारण उन्हें घुटनों में चोट आई है। खड़गे ने इसे एक गंभीर घटना बताते हुए जांच की मांग की है। यह विवाद उस समय बढ़ा, जब भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर से खून बहता दिखाई दे रहा है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि जब वह इंडिया गठबंधन के अन्य सांसदों के साथ प्रेरणा स्थल से मकर द्वार की ओर शांतिपूर्ण मार्च कर रहे थे, तब भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे वह गिर पड़े और उनके घुटनों में चोट लग गई। खड़गे ने कहा कि उनके घुटनों में पहले भी सर्जरी हो चुकी है, जिससे यह चोट और गंभीर हो गई है। घटना के बाद कांग्रेस सांसदों ने कुर्सी लाकर उनकी मदद की और उन्हें सहारा देकर सदन तक पहुंचाया।

खड़गे ने इस घटना को “लोकतंत्र और संविधान का अपमान” करार दिया और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांसदों ने जानबूझकर INDIA गठबंधन के प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर का अपमान करने के बाद अब भाजपा संसद की गरिमा का तिरस्कार कर रही है। भाजपा सांसद मोटे डंडे वाले प्लेकार्ड लेकर हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बाधित कर रहे हैं।”

दूसरी ओर, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह सारंगी पर गिर पड़े। इस घटना में सारंगी के सिर पर चोट आई और खून बहने लगा। वीडियो में उन्हें घायल अवस्था में ले जाते हुए देखा गया। पत्रकारों से बात करते हुए सारंगी ने कहा, “जब मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मुझ पर गिर गया और मैं घायल हो गया।”

इस घटनाक्रम ने संसद के शीतकालीन सत्र में तनाव और बढ़ा दिया है। कांग्रेस ने इसे सुनियोजित हमला बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, जबकि भाजपा ने राहुल गांधी पर संसद की गरिमा भंग करने का आरोप लगाया है। संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर तीखी बहस होने की संभावना है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।