भामाशाह की जयंती को ‘राष्ट्रीय व्यापारी दिवस’ घोषित करने की मांग.
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 जून 2025): देश के व्यापारियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए चांदनी चौक से सांसद एवं कैट (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर 28 जून को भामाशाह जयंती को ‘राष्ट्रीय व्यापारी दिवस’ घोषित करने की मांग की है।
खंडेलवाल ने कहा कि दानवीर भामाशाह न सिर्फ भारतीय इतिहास के महान व्यापारी थे, बल्कि उन्होंने महाराणा प्रताप जैसे योद्धा को आर्थिक संबल देकर स्वतंत्रता संग्राम में अप्रतिम योगदान दिया। ऐसे राष्ट्रनिष्ठ व्यापारी की जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाना देश के 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों के लिए गौरव और सम्मान की बात होगी।
उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि जिस तरह से मजदूर दिवस, डॉक्टर्स डे और शिक्षक दिवस मनाए जाते हैं, उसी परंपरा में ‘राष्ट्रीय व्यापारी दिवस’ भी सरकार द्वारा घोषित किया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों के त्याग, देशभक्ति और उद्यमिता को उचित मान्यता मिल सके।
खंडेलवाल का मानना है कि यह घोषणा न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत मिशन को बल देगी, बल्कि युवाओं को ईमानदारी से व्यापार करने के लिए प्रेरित भी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश का व्यापारी आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, टैक्स योगदान और आपूर्ति श्रृंखला का अहम हिस्सा है, बावजूद इसके उन्हें अब तक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान नहीं मिला है।
यदि सरकार इस सुझाव को स्वीकार करती है, तो यह निर्णय भारत की समृद्ध व्यापार परंपरा और उसके संरक्षकों को ऐतिहासिक सम्मान देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।