दिल्ली में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, 24 घंटे में नहीं मिला कोई नया केस

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20 जून 2025): राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर एक ओर जहां राहत की खबर है, वहीं एक बुजुर्ग की मौत ने फिर से सतर्कता की ज़रूरत की याद दिला दी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, जो पहले से फेफड़ों के कैंसर (एडेनोकार्सिनोमा) से पीड़ित थे। राहत की बात यह है कि इस अवधि में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया और 101 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 630 रह गई है, जो बुधवार को 632 थी। गुरुवार को हुई इस एक मौत के साथ ही जनवरी 2025 से अब तक दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल जो वेरिएंट फैला है, वह सामान्य लोगों के लिए कम घातक है, लेकिन पहले से बीमार और बुजुर्ग लोगों के लिए यह गंभीर खतरा बन सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो मौजूदा वेरिएंट का प्रभाव ज़्यादातर मामलों में सामान्य फ्लू जैसा ही है, लेकिन जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर है, उनके लिए यह जानलेवा हो सकता है। खासकर कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। डॉक्टरों ने बुजुर्गों और कमजोर रोगियों को मास्क पहनने, भीड़ से बचने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी है।

दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नजर लगातार संक्रमण की स्थिति पर बनी हुई है। जनवरी 2025 से अब तक 2,681 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जो दर्शाता है कि रिकवरी रेट बेहतर है। हालांकि, संक्रमण का खतरा पूरी तरह टला नहीं है, इसलिए सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। कोरोना भले ही काबू में हो, लेकिन सतर्कता अब भी ज़रूरी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।