राजीव धनखड़ ने नेशनल पीएसयू समिट में पेश किया डीएमआरसी का ग्रीन मॉडल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (20 जून 2025): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एंड प्लानिंग) राजीव धनखड़ ने आज 7वें नेशनल पीएसयू समिट में ‘भारत की स्वच्छ ऊर्जा प्रणाली का निर्माण’ विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित मीडिया समूह ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ द्वारा आयोजित किया गया था।

धनखड़ ने अपने संबोधन में डीएमआरसी की टिकाऊ और हरित परिवहन प्रणालियों की दिशा में की जा रही पहलों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो देश की सबसे तेजी से बढ़ती परिवहन प्रणाली है, जो न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ा रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि डीएमआरसी ने सौर ऊर्जा के उपयोग, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी और ऊर्जा दक्ष इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनाकर अपने नेटवर्क को अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाया है। मेट्रो ट्रेनों में ब्रेकिंग के दौरान उत्पन्न ऊर्जा को वापस सिस्टम में इस्तेमाल करना डीएमआरसी की सबसे प्रभावशाली तकनीकी पहल मानी जा रही है।

अपने भाषण में राजीव धनखड़ ने यह भी कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSUs) को भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्रांति में एक ‘गेम चेंजर’ की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने इन संस्थाओं से नवाचार को अपनाने, हरित वित्त पोषण (Green Financing) को प्रोत्साहित करने और मंत्रालयों, पीएसयू तथा निजी क्षेत्र के बीच सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में देश भर के कई पीएसयू प्रमुख, नीति निर्माताओं और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने भाग लिया और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हो रहे प्रयासों पर मंथन किया। डीएमआरसी की इस पहल को न केवल शहरी परिवहन के क्षेत्र में बल्कि ऊर्जा कुशल विकास मॉडल के रूप में भी एक उदाहरण माना जा रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।