5 दिन से अंधेरे में डूबा ग्रेटर नोएडा का राजपुर गांव, बिजली गुल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 जून 2025): ग्रेटर नोएडा के ननुआ (Nanua Village) का राजपुर गांव (Rajpur Village) के लोग बीते पांच दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। 15 जून को गांव में लगे दो ट्रांसफॉर्मर (Transformer) अचानक जल गए थे, जिसके बाद से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि खराब ट्रांसफॉर्मरों को अभी तक न हटाया गया है और न ही उनकी जगह नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं।

गांववासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) (Noida Power Company Limited) के अधिकारियों से संपर्क कर इस गंभीर समस्या की शिकायत की, लेकिन अब तक न तो कोई टीम गांव में आई है और न ही बिजली बहाल करने की दिशा में कोई प्रयास नजर आ रहा है।

स्थानीय निवासीयो ने बताया कि भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहना बेहद मुश्किल हो गया है। पंखे और कूलर बंद होने से बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत पर भी असर पड़ रहा है। मोबाइल चार्ज न होने से संचार व्यवस्था ठप है और किसान सिंचाई तक नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पूरा गांव परेशान है। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव में रात के समय अंधेरा पसरा रहता है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी बढ़ गई हैं।

नाराज़ ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे बिजली विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय प्रशासन और NPCL के अधिकारी अब तक इस मसले पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दे पाए हैं। गांववासी अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो, ताकि उनका जीवन सामान्य हो सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।