लोहे की ट्रॉली लूट का खुलासा: 19 साल की लड़की निकली मास्टरमाइंड, 9 आरोपी दबोचे

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 जून 2025): थाना बिसरख पुलिस (Bisrakh Police Station)ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोहे की लूट में शामिल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने कुल 07 पुरुष, 02 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि 02 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से करीब 5 टन लोहा, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो स्कॉर्पियो गाड़ियां, एक ट्रक, 70,000 नकद और एक तमंचा बरामद किया है।

जानिए पूरा मामला

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून 2025 को थाना बिसरख क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें करीब 5 लाख रुपये मूल्य का लोहे का एंगल और प्लेट (कुल वजन 8810 किलो) लोड था, उसे अज्ञात लोगों ने लूट लिया था।‌ पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और खुफिया सूचना के आधार पर पूरे गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई।

आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान तनु शर्मा (19 वर्ष) जो कि गिरोह की मास्टरमाइंड, पिता की मृत्यु के बाद धर्मकांटा चला रही थी, सिमरन (34 वर्ष), सोम सिंह उर्फ सोनू (24 वर्ष), मुकेश (50 वर्ष) ट्रक मालिक व चालक, पंकज कुमार गुप्ता (23 वर्ष) , हैप्पी (50 वर्ष), लक्की (19 वर्ष), अरुण (18 वर्ष)
और अंशु (18 वर्ष) के रूप में हुई है। ‌साथ ही दो नाबालिगों को बाल अपराध श्रेणी में अभिरक्षा में लिया गया है।

19 वर्ष की लड़की निकली मास्टरमाइंड

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि तनु शर्मा धर्मकांटे का संचालन करती थी, वहीं उसकी जान-पहचान ट्रक चालक मुकेश और सोम सिंह से हुई। गिरोह ने मिलकर योजना बनाई और लोहे से भरी ट्रॉली को स्कॉर्पियो गाड़ियों से ओवरटेक कर चालक को अगवा किया और फिर माल ट्रक में लोड कर बेच दिया।

थाना बिसरख पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 11 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जिसमें महिला आरक्षी भी शामिल थीं। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने टीम के प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि गंभीर अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम जारी रहेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।