अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष पर ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में भव्य रैली का आयोजन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा दिनांक 18 जून 2025 को एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वाजपेयी जी के व्यक्तित्व, दर्शन, आदर्शों और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करना था।

रैली का शुभारंभ डॉ. ओ.पी. चौधरी, विभागाध्यक्ष (ए.एस.एच.) द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया, जिसमें उन्होंने वाजपेयी जी के जीवन के विभिन्न प्रेरणादायक पहलुओं को साझा किया।

इसके पश्चात रैली को ऋषि कुमार, सहायक प्रोफेसर, एप्लाइड साइंस विभाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छात्रों ने एकता, सुशासन और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ जोशपूर्ण भागीदारी की।

इस रैली में 40 से अधिक छात्र, शिक्षकों एवं समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने हाथों में बैनर लिए और देशभक्ति के नारों के साथ अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया।

इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को वाजपेयी जी के जीवन और मूल्यों की गहराई से जानकारी प्राप्त हुई और उनमें राष्ट्रीय गौरव एवं नागरिक उत्तरदायित्व की भावना और भी मजबूत हुई।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पूनम सिंह, सहायक प्रोफेसर (ए.एस.एच.) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।