टोल टैक्स भ्रष्टाचार का अड्डा, देशभर में होगा आंदोलन: संजय सम्राट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (19 जून 2025): दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा फास्ट टैग के जरिए 200 ट्रिप्स के लिए ₹3000 की नई व्यवस्था को सैद्धांतिक रूप से स्वागत योग्य बताया है, लेकिन साथ ही पूरे टोल सिस्टम को भ्रष्टाचार का अड्डा करार देते हुए देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि, “एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे हाईवे जनता के पैसे से बनते हैं, ऐसे में मेंटेनेंस के नाम पर टोल वसूली अन्यायपूर्ण है। हाईवे पर रोज टोल को लेकर विवाद, बाउंसरों की मारपीट और लंबी लाइनों की खबरें आम हो चुकी हैं। कई बार तो टोल टैक्स वसूली में करोड़ों का घोटाला भी सामने आता है।”

सम्राट ने यह भी आरोप लगाया कि टोल ठेकेदारों और कंपनियों के बीच सौदेबाजी से भ्रष्टाचार फैलता है, जो अंत में आम जनता की जेब पर भारी पड़ता है।

उन्होंने दिल्ली की टैक्सी और बस सेवाओं पर भी नाराज़गी जताते हुए कहा, “दिल्ली की गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट 80 किमी/घंटा तय की गई है, जबकि बाकी भारत की प्राइवेट गाड़ियां इन्हीं सड़कों पर 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ती हैं। दिल्ली के ट्रांसपोर्टरों के लिए ये सड़कें अब विकास नहीं, अभिशाप बन गई हैं।”

अंत में उन्होंने एलान किया कि एसोसिएशन जल्द ही देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी और मांग करेगी कि भारत में टोल और फास्ट टैग व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त किया जाए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।