नई दिल्ली (19 जून 2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) अब साइबर अपराधियों और संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों पर और भी गहरी नजर रख सकेगी। इसके लिए पुलिस ने ‘नेत्रा’ (NETRA – Networking Traffic Analysis) नामक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली को अपनाने का फैसला किया है। इस सिस्टम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है, और यह एक ‘डिजिटल खुफिया आंख’ की तरह काम करता है। इसकी मदद से पुलिस न सिर्फ सोशल मीडिया गतिविधियों, बल्कि ईमेल और इंटरनेट कॉल्स (VOIP) जैसी सेवाओं पर भी नजर रख पाएगी।
नेत्रा सिस्टम का उद्देश्य इंटरनेट पर फैल रहे खतरों की पहचान करना और संभावित साइबर हमलों को समय रहते रोकना है। यह सिस्टम रियल टाइम में डेटा को स्कैन करता है और संदिग्ध शब्दों या गतिविधियों को ट्रैक कर लेता है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे आतंकी नेटवर्क, साइबर ठगी और अन्य ऑनलाइन अपराधों की समय रहते पहचान और रोकथाम संभव होगी। खास बात यह है कि यह सिस्टम लगातार सीखता है और नए ट्रेंड्स के अनुसार खुद को अपडेट करता है।
इस प्रणाली की स्थापना के लिए पुलिस ने हाई परफॉर्मेंस सर्वर खरीदने की दिशा में भी तेज़ी से काम किया। पिछले साल सितंबर में दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक में इस प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई, और जनवरी में DCP मनीषि चंद्रा ने सर्वर खरीदने की औपचारिक मंजूरी दे दी। टेक्निकल टीम ने सर्वर की गुणवत्ता और क्षमता की पूरी जांच-पड़ताल के बाद इसे मंजूरी दी। अधिकारियों का कहना है कि यह सर्वर नेत्रा को और अधिक प्रभावी बनाएगा।
दिल्ली पुलिस ने इस सर्वर की खरीददारी में भी समझदारी दिखाई। एक सर्वर की अनुमानित कीमत जहां करीब 25 लाख रुपये थी, वहीं इसे कम कीमत पर खरीदकर विभाग ने लाखों रुपये बचाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नए सर्वर अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और बड़ी मात्रा में डेटा को बेहद तेज़ी से प्रोसेस करने में सक्षम हैं। ये सर्वर CIU के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी कार्यालय में स्थापित किए गए हैं, जहां गोपनीय और संवेदनशील मामलों की निगरानी होती है।
इन सर्वरों में विशेष सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल किए गए हैं जो न केवल इंटरनेट गतिविधियों को मॉनिटर करते हैं बल्कि USB डिवाइसेज़ और इंटरनेट डोंगल जैसे बाहरी उपकरणों से भी डेटा निकाल सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीक भविष्य के डिजिटल अपराधों के खिलाफ पुलिस को बड़ी ताकत देगी। दिल्ली पुलिस का यह कदम न केवल राजधानी की सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा बल्कि देशभर की अन्य एजेंसियों के लिए भी एक आदर्श मॉडल पेश करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।