दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात | Gorakhpur Ayush University Invitation
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 जून 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) थोड़ी ही देर में दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर चुके हैं और वहां से सीधे राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी खास मुलाकात निर्धारित है। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण राष्ट्रपति को सौंपेंगे।
बताया जा रहा है कि यह विश्वविद्यालय आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों को समर्पित होगा और इसका उद्घाटन कार्यक्रम बेहद भव्य तरीके से किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस दौरे को औपचारिकता से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण राजनीतिक और सामाजिक संकेतों से जोड़ा जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।