जेवर एयरपोर्ट का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 जून 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया और परियोजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और तय समय-सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन तथा टाटा प्रोजेक्ट्स और अन्य संबद्ध एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान परियोजना में हो रही प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। टाटा प्रोजेक्ट्स और YIAPL के अधिकारियों ने रनवे निर्माण, टर्मिनल भवन, कार्गो सुविधाएं, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) बिल्डिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) जैसे प्रमुख ढांचागत कार्यों की अद्यतन स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया।

मुख्य सचिव ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसका निर्माण कार्य गुणवत्ता से समझौता किए बिना निर्धारित समय पर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर मानकों की अनदेखी न हो और प्रत्येक कार्य पारदर्शी व सुचारु रूप से संपन्न हो।

मनोज कुमार सिंह ने एयरपोर्ट परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने टर्मिनल भवन, एटीसी टॉवर, सीवेज और जल शोधन संयंत्रों का जायजा लिया और कार्यों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए यथाशीघ्र पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट न केवल उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा, बल्कि यह युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर भी सृजित करेगा। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की परियोजना प्रदेश को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।

इस मौके पर मुख्य सचिव ने निर्माण एजेंसियों को परियोजना की नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और किसी भी प्रकार की अड़चन आने पर तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण का कार्य वर्ष 2025 के अंत तक पूर्ण होने की उम्मीद है, जिसके बाद यह भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक बन जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।